रक्सौल रेलवे स्टेशन के विकास-सौंदर्यीकरण पर खर्च होगे 186 करोड़: सांसद
पूर्वी चंपारण,29 दिसबंर(हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन में शामिल रक्सौल रेलवे स्टेशन के विकास और सौन्दर्यीकरण पर 186 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे।
उक्त जानकारी बेतिया सांसद डा.संजय जायसवाल ने शुक्रवार को पत्रकारो को देते कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के शुक्रगुजार है,जिन्होने सपनो का भारत की परिकल्पना में अमृत भारत योजना के अंतर्गत रक्सौल को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप शामिल किया।जो आने वाले दिनो में हमारे स्वर्णिम भारत के निर्माण का प्रतीक बनेगा।
उन्होंने बताया कि काठमांडू (नेपाल) जाने के लिए भी डंकन हॉस्पिटल साइड से स्टेशन का निर्माण होगा। सांसद डॉ. जायसवाल ने कहा कि दरभंगा से सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते नई दिल्ली तक अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन को होने से रक्सौल को दिल्ली के लिए एक और ट्रेन मिली है। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर 3 बजे दिन में रक्सौल में और सुबह 7 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में अधिकाधिक सीट सीतामढ़ी एवं रक्सौल के लिए होगा।
मौके पर विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, महिला संगठन के सीमा गुप्ता, कन्हैया सर्राफ, रवि गुप्ता, किशोरी पटेल, शत्रुघन सिंह, टिंकू कुमार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश