रक्सौल के व्यवसायी के घर एवं प्रतिष्ठान पर ईडी की छापेमारी

 






पूर्वी चंपारण,18 फरवरी(हि.स.)। जिले के प्रमुख सीमाई शहर रक्सौल के चर्चित जमीन एवं कपड़ा व्यवसायी रामाशंकर प्रसाद के घर और प्रतिष्ठान पर ईडी की टीम ने रविवार को छापेमारी की। छापेमारी देर शाम तक जारी है। बताया जा रहा है कि बहुत कम समय में ही रामाशंकर प्रसाद अकूत संपत्ति अर्जित कर भारत से लेकर नेपाल तक में काफी चर्चित हुए। सीमा क्षेत्र में उनका कई कारोबार है,जिसमे मुख्य रूप से जमीन व कपड़ा कारोबार हैं।

स्थानीय लोगों की माने तो गत एक दशक में ही रमाशंकर प्रसाद रक्सौल के सबसे बड़े व्यापारी के रूप में स्थापित हुए। हालांकि इसकी भनक ईडी को लगने के बाद पटना से रक्सौल पहुंची टीम ने रामाशंकर के हाड़ी बाजार, नागारोड,बस स्टैंड, भारतीय कस्टम कालोनी, पुराना एक्सचेंज रोड, मर्चापट्टी, बैंक रोड़ सहित कई ठिकानो पर एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी के बाद रक्सौल शहर में अफरा तफरी का माहौल कायम है।

स्थानीय लोगों की माने तो रामाशंकर प्रसाद के नाम रक्सौल में 32 प्लाॅट और दर्जन भर से ज्यादा मकान है,इसके अलावा बाजार में कई बेनामी संपत्ति भी है,जो इनके कब्जे में बताया जा रहा है। बताया गया कि इसको लेकर किसी ने शिकायत की थी, जिसके बाद टीम यहां पहुंचकर कागजातों को खंगाल रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में जमीन के कई दस्तावेज और महादा के पेपर मिले है। स्थानीय लोगो ने बताया कि रमाशंकर पहले भारत नेपाल के बीच कैरियर का काम करता था। रामाशंकर प्रसाद को तीन लड़की तथा एक लड़का हैं। टीम रामाशंकर प्रसाद व उसके भाई चंदेश्वर प्रसाद को पूछताछ के लिए तलाश रही है जो फरार है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा