रक्सौल इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर नई व्यवस्था हुयी लागू
पूर्वी चंपारण,28 मई(हि.स.)। नेपाल के व्यवसायियों के लिए राहत की खबर है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की पहल पर रक्सौल स्थित इंटीग्रेडेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का गेट अब सुबह 6 बजे खुलेगा।
इस निर्णय के बाद नेपाल के व्यवसायियों में हर्ष व्याप्त है। नेपाली व्यवसायी हरीश खेतान ने बताया कि इस निर्णय से हम सबको अब अनावश्यक विलंब शुल्क नहीं देना होगा। आईसीपी का गेट पहले 8 या 9 बजे खुलता था। जिस कारण बिल्टी जमा कराने व गाड़ी पास कराने के लिए पेपर बनवाने में काफी समय लग जाता था। बिना पेपर कंप्लीट हुए गाड़ी आईसीपी में प्रवेश नही हो पाता है।
मालवाहक गाड़ियों को गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता था। दूसरी ओर नेपाल तरफ वीरगंज स्थित आईसीपी का गेट सुबह 6 बजे ही खोल दिया जाता है। जिससे भारत समेत अन्य देशो से आने सामान पर नेपाली व्यवसायियो को विलंब शुल्क देना होता था। आईसीपी के गेट ससमय खोलने की मांग वीरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स लंबे समय से कर रहा था।जिसके बाद भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने नई व्यवस्था लागू कर दिया है।
नेपाल के व्यापारियों को विलंब शुल्क देना पड़ता था। नई व्यवस्था को लेकर कहा गया है,कि इससे भारत नेपाल के बीच आयात निर्यात को गति मिलेगी।आईसीपी प्रबंधक प्रवीन कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था से दोनो ओर के व्यापारियो को लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द