राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर में 150 लोगों की हुई जांच

 




किशनगंज,01नवंबर(हि.स.)। जिले में जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से दूर आवासित लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिले में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

इस क्रम में शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों व झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले वंचित लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर के विभिन्न इलाक़ों में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित लोहारपट्टी करबला में शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा० कौशल किशोर ने फीता काट कर किया। जहां लोगों को मुफ्त इलाज किया गया एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी गई।

शिविर में 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी एवं दवा वितरण किया गया। चार गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने के साथ-साथ कैल्सियम गोली वितरित की गई। शिविर में परिवार नियोजन के साधन की प्रदर्शनी तथा इच्छुक दम्पति को अस्थाई साधन माला इन, छाया गोली, निरोध आदि प्रदान किया गया।

मौके पर, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंन्धक डा० मुनाज़िम, डीडीए सुमन सिन्हा, बीएचएम अजय कुमार, आदि उपस्थित हुए। शिविर के अनुश्रवन पदाधिकारी डीडीए सुमन सिन्हा ने बताया कि जिले में माइक्रो प्लान के तहत विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न इलाकों के लिए तिथिवार माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शहरी स्लम बस्तियों, बस अड्डा, रेलवे ट्रैक किनारे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में संचारी रोग, गैरसंचारी रोग, कालाजार, एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन की सेवाओं के सम्बंध में भी जानकारी दी जा रही है। ताकि, लोग इनको लेकर जागरूक हो सकें।डीडीए आशा सह सलाहकार शहरी स्वास्थ्य मिशन सुमन सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में संचारी रोग से संबंधित यक्ष्मा एवं अन्य की जांच की गई। साथ ही जरूरी परामर्श दिए गए। इसके साथ ही गैर संचारी रोग मसलन-डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मानसिक स्वास्थ्य आदि की जांच के साथ जरूरी सलाह दी गई। कालाजार एवं वेक्टर जनित रोग जैसे चिकनगुनिया डेंगू से संबंधित गर्भवती महिला की एएनसी जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आगामी 02 नवम्बर को लहरा चौक, 03 नवम्बर को हलिम चौक तथा 04 नवम्बर पुराना खगड़ा में आरबीएस के दल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाना है। इसकी जानकारी आशा व एएनएम के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है।

सिविल सर्जन डा० कौशल किशोर ने बताया कि शिविर के दौरान जहा मरीजों को सुविधाजनक तरीके से बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मिल सके और जरूरतमंद लोग सुविधाजनक तरीके से लाभ ले सकें।

डा० मुनाज़िम ने बताया कि शिविर का लाभ अधिकाधिक लोगों को मिल सके, इसको लेकर संबंधित क्षेत्र की एएनएम कार्यकर्ता द्वारा संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को शिविर की जानकारी देकर शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा