गीतवास में सांसद और विधायक ने नवनिर्मित एपीएचसी का किया शुभारंभ
अररिया 17 अगस्त(हि.स.)।
रानीगंज प्रखंड के गीतवास में बहुक्षेत्रीय विकास योजना के तहत नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ सांसद प्रदीप कुमार सिंह और रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वस्थ अररिया के निर्माण में यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहद अहम भूमिका निभाएगा। गीतवास और आसपास के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे पैसों की बचत के साथ समय की भी बचत होगी। स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु विगत कई सालों से प्रयासरत होने की बात करते हुए सांसद ने स्थानीय लोगों के साथ खुद का सपना साकार होने की बात कही।
इस मौके पर स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव, सिविल सर्जन चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार कश्यप, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार, अस्पताल प्रबंधक रविराज, प्रखंड अस्पताल प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, प्रखंड लेखापाल मनीष कुमार, बीसीएम प्रखंड अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, जिला परिषद सदस्य लालू यादव, पंचायत के मुखिया गनौरी मंडल के साथ स्थानीय आशाकर्मियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी