रामपुर चेक पोस्ट से सदर पुलिस ने 47 लाख रुपये किया जब्त
किशनगंज,22जून(हि.स.)। सदर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार की देर शाम रामपुर चेक पोस्ट में एक कार से 47 लाख रुपये जब्त किया है। कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जब्त रुपये को थाना लाया गया है। इसके बाद बैंक के सहयोग से रुपये की गिनती की गई। कुल 47 लाख रुपये थे। वही सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ आईएएस प्रद्युम्न सिंह यादव सदर थाना पहुंचे। पुलिस इस मामले में आवश्यक जांच पड़ताल कर रही है। ए
सपी सागर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि बंगाल के मालदा से सिलीगुड़ी की ओर बड़ी संख्या में कैश ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई। इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों ने कैश को लेकर किसी प्रकार का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। साथ ही इससे सम्बंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं सौंपा गया है। पुलिस ने तीन मोबाइल भी जब्त किया है।
एसपी ने कहा कि इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्प्ष्ट रूप से सामने आएगी। तीनों शख्स की पहचान मनोज सोमानी, चंदन यादव और संजय साहा के रूप में हुई है। तीनों ने खुद को बंगाल के सिलीगुड़ी का निवासी बताया है। वहीं वाहन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा