रामनवमी रथयात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब

 
















अररिया, 16 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज के राजेंद्र चौक स्थित परती पड़ी जमीन के पास से श्रीरामनवमी रथयात्रा शोभायात्रा जुलूस मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली। भगवा ड्रेस और साफा पहने हजारों रामभक्तों ने रथयात्रा में भाग लिया और पूरा वातवरण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।राजेंद्र चौक से निकला रथयात्रा शहर के छुआपट्टी,पोस्टऑफिस चौक होते हुए स्टेशन चौक,पटेल चौक,सदर रोड और राम मनोहर लोहिया पथ अस्पताल रोड होते हुए दीनदयाल चौक के पास आकर समाप्त हुई।

रामनवमी रथयात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।अनुमंडल क्षेत्र के 72 चिन्हित स्थानों पर डीएम और एसपी के संयुक्तादेश पर पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी।जुलूस के आगे पीछे एवं सादे लिबास में भी पुलिस के जवांनों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर लगाया गया था।इसके अलावे डीएम इनायत खान,एसपी अमित रंजन पल पल को जानकारी कंट्रोल रूम से लेते रहे। एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,परिक्षयमान डीएसपी माधुरी कुमारी,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और अन्य थाना की पुलिस की शहर में सुबह से ही लगातार गश्ती करते हुए निगरानी बनाये हुए थे।

रथयात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बड़ी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था।इसके अलावे विभिन्न अखाड़ों की ओर से आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला शक्ति भी भगवा वस्त्र और साफा पहने हुए थी,जो लगातार जयश्री राम का उद्घोष से पूरा वातावरण को भक्तिमय बना रखा था। ढाक के थाप पर जयश्री राम के गीतों से शहर गुंजायमान था तो रथयात्रा में शामिल आदिवासी नृत्य आकर्षण के केन्द्र थे।रथयात्रा में शामिल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रतिमा के साथ स्थापित रथ को रस्सी के सहारे खींचा जा रहा था।बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के भी रामभक्त रथयात्रा में शामिल हुए।रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल,चना गुड़ और शरबत, चॉकलेट का स्टाल लगाकर वितरित किया जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा