रामनवमी रथयात्रा को लेकर नगर परिषद की ओर से विशेष सफाई अभियान
अररिया,15 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज में मंगलवार को निकलने वाले रामनवमी रथयात्रा शोभायात्रा को लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया।रथयात्रा शुरुआत आयोजन स्थल के साथ ही रथयात्रा के रूट की विशेष सफाई की गई और कचड़ा का उठाव किया गया।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार के विशेष निर्देश पर सोमवार से सफाई अभियान की शुरुआत की गई है।रूट के अलावे शहर के अन्य मार्गों और मुहल्ले से भी सड़क के किनारे पड़े कचरे का उठाव किया गया।श्री रामनवमी रथयात्रा आयोजन समिति की ओर से नगर परिषद प्रशासन से विशेष सफाई को लेकर आग्रह किया गया था।जिसके आलोक में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।कचड़े के उठाव के साथ ही मंगलवार को शहर खासकर रथयात्रा रूट में चीन और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव किए जाने की जानकारी नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सूरज कुमार सोनू ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द