रमज़ान मुबारक का चांद नज़र आया है : मुफ्ती मोहम्मद हसन रजा नूरी

 


पटना, 11 मार्च (हि.स.)। ऐदारा ए शरिया पटना बिहार के सदर मुफ़्ती मुहम्मद हसन रज़ा नूरी ने बताया कि रमजान मुबारक1445 हिजरी का चांद आमतौर पर देखा गया है।

उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि 29 की दृष्टि से मंगलवार 12 मार्च 2024 को रमज़ान मुबारक 1445 की पहली तारीख़ मानी जाती है। इसलिए दिनांक 12 से पवित्र रमजान का पर्व शुरु हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द /चंदा