दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने जेल में कैदियों को बांधी राखी
नवादा,19 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सोमवार को दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका ज्योति कुमारी के नेतृत्व में जेल में बंद कैदियों को राखी बांधकर माथे में तिलक लगाकर मिठाई बांटी गई।
सपना रानी और खुशी कुमारी ने इसमें अहम भूमिका निभाई ।सभी कैदियों को बारी-बारी से राखी बांधकर कैदी भाइयों से आशीर्वाद लिया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में बंद कैदी को यह एहसास नहीं हो कि हम जेल में हैं और हमारे लिए रक्षाबंधन के कोई मायने नहीं है ।इसके लिए ही दुर्गा वाहिनी हर साल कैदियों को राखी बांधती है ।
बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया रक्षाबंधन का हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व है। जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने कहा कि कैदियों को सुधार के लिए जेल में हर तरह की शिक्षा दी जाती है। ताकि जब यह बाहर निकले तो अपने नए जीवन की शुरुआत करें जेलर वीरेंद्र कुमार ने दुर्गा वाहिनी मौके पर और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को धन्यवाद दिया।
उपस्थित बजरंग दल के जिला सहसंयोजक अनीश सिंह ,गौ रक्षा प्रमुख कौशल यादव, रणधीर कुमार,जेल अधीक्षक अजीत कुमार और जेलर वीरेंद्र कुमार के साथ ही जेल में ड्यूटी कर रहे सिपाहियों को भी दुर्गा वाहिनी की ज्योति ने राखी बांध कर आशीर्वाद लिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी