राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

 


किशनगंज,20सितंबर(हि.स.)। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आलेनकर के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से हर एक चौराहो पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर एयरपोर्ट सहित उपयुक्त स्थल की जांच कर रही थी। डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे थे।हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल आदिवासी टोला तक हर 200 मीटर की दूरी पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। हवाईअड्डा के पास सुरक्षा घेरा बनाया गया था। 500 मीटर की दूरी तक किसी का भी प्रवेश वर्जित था।

राज्यपाल के गुजरने वाले मार्ग में 15 मिनट पहले ही आवागमन को रोक दिया गया था। सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार काफिले के साथ साथ चल रहे थे।आदिवासी टोला स्थित कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा को लेकर एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, ट्रेनी आईएएस प्रद्युम्न सिंह यादव, एसडीपीओ गौतम कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व कई पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह