राहुल गांधी के आगमन पर जिले में रही कड़ी सुरक्षा
किशनगंज,29जनवरी(हि.स.)। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किशनगंज पहुंचे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर उनके गुजरने वाले मार्गो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूर्णिया रेंज के डीआईजी विकास कुमार, डीएम तुषार सिंघला, एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु बस स्टैंड के पास सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद थे।
राहुल गांधी जिस रास्ते से गुजर रहे थे उस मार्ग में पहले से पुलिस के अधिकारी तैनात थे। यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए रूट को डायवर्ट किया गया है। वरीय अधिकारी व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है। सभा स्थल स्टेडियम परिसर में भी सुरक्षा कडी थी। मुख्य द्वार में जांच के बाद ही किसी को भी अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा