राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू ट्रेन में लगी आग

 


किशनगंज,14सितंबर(हि.स.)। किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे फरिंगोला तेघरिया रेलवे गुमटी के समीप रविवार को तकरीबन साढ़े बारह बजे राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गईं। आग इंजन के आगे के हिस्से में लगी।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन से 12 बजकर 10 मिनट पर खुली। ट्रेन जैसी ही फरिंगोला तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची ट्रेन के इंजन के आगे वाले हिस्से से धुआं निकलने लगा। इंजन के उपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह