पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया शहर में की पैदल यात्रा, लोगों से गले मिले
पूर्णिया, 26 मार्च (हि.स.)। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज शाम पूर्णिया शहर की पैदल यात्रा की और लोगों से गले मिले। उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात की और होली की बधाई दी। पप्पू यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक चल रहे थे।
पप्पू आज शाम सीधे दिल्ली से बागडोगरा पहुंचे। बागडोगरा से पूर्णिया आने के दौरान कई जगहों पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। पूर्णिया के भट्ठा बाजार के खीरू चौक पर उनके समर्थक इंतजार कर रहे थे। उनकी यह पैदल यात्रा खीरू चौक से होते हुए लखन चौक झंडा चौक आर एन साव चौक तक पहुंची। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि पूर्णिया मेरी मां है और मेरी जान है। बात कुछ भी हो मैं पूर्णिया से ही चुनाव लड़ूंगा यह तय है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नंद किशोर/चंद्र प्रकाश