पूर्णिया में मुठभेड़ में मारे गए बदमाश बाबर के विरुद्ध किशनगंज में तीन मामले थे दर्ज

 

किशनगंज,07अक्टूबर(हि.स.)। पूर्णिया में मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात इनामी बदमाश बाबर के विरुद्ध किशनगंज जिले के विभिन्न थानों में भी अपराधिक मामले दर्ज है।

बाबर किशनगंज के पिछला पंचायत के पतलवा गांव का रहने वाला था। बाबर के विरुद्ध कोचाधामन थाना कांड संख्या 11/24 में आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत, कोचाधामन थाने में ही कांड संख्या 12/24 के तहत आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले दर्ज है। वहीं बहादुरगंज थाना कांड संख्या 51/21 के तहत आपराधिक मामले दर्ज है।

सोमवार को एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश बाबर के विरुद्ध 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी। हाल के दिनों में कोचाधामन में हुई डकैती की घटना में एक कांस्टेबल को भी पांव में गोली लगी थी। इस घटना में बाबर भी शामिल था। हाल के दिनों में एक माह पूर्व भी बाबर की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ, किशनगंज पुलिस और बंगाल पुलिस ने पतलवा गांव में छापेमारी की थी। हालांकि उस वक्त भी बाबर पुलिस के हाथ नही लगा था। बाबर इतना शातिर था की वह अपने घर में नहीं रहता था। ज्यादातर ठिकाना बदल कर रहता था।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह