पप्पू यादव के जीत पर समर्थकों ने मनाया जश्न
Jun 5, 2024, 20:03 IST
अररिया,05 जून (हि.स. )। फारबिसगंज स्टेशन चौक पर बुधवार को पूर्णिया से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जीत पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया।
समर्थकों द्वारा पटाखे फोड़कर जोरदार आतिशबाजी किया गया। साथ ही पप्पू यादव के सभी समर्थकों ने फारबिसगंज काॅलेज चौक से बाईक रैली निकालकर शहर के विभिन्न मार्ग होते स्टेशन चौक पर पहुंचकर आपस में एक-दूसरे के बीच अबीर-गुलाल लगा मिठाई बांटकर खुशिया मनाई।
मौके पर शेख तालिब,आफताब जिया ,कामरान,सोहेल,हमजा,अकरम,अभिषेक, राहुल झा,दीपक दिलवर,सरफराज,आफताब आलम,अरशद जिया,एहतेशाम अंसारी एवं भारी संख्या में पप्पू यादव के समर्थक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द