पटना जाने के क्रम में फारबिसगंज में सांसद पप्पू यादव का समर्थको ने किया स्वागत

 


अररिया 07 जून(हि.स.)।पूर्णिया से पटना जाने के क्रम में फारबिसगंज कॉलेज चौक के पास पूर्णिया से नव निर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का शुक्रवार को उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।समर्थकों ने पप्पू यादव के नाम से नारेबाजी की और माला पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।पूर्णिया के नव निर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का स्वागत छात्र नेता शेख तालिब के नेतृत्व में किया गया।

मौके पर सांसद पप्पू यादव ने आम जनता और समर्थकों की ओर से मिले स्नेह को लेकर आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में पूर्णिया के लोगो ने अपना प्यार-आशीर्वाद समर्थन देकर संसद भवन भेजने का काम किया। विश्वास दिलाते हैं कि पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल के शिक्षा से लेकर रोजगार स्वास्थ्य भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मुद्दो पर आवाज उठाने के साथ-साथ गरीब युवाओ के हर मुसीबत में साथ खड़े रहेंगे।हर दबे-कुचले आम-आवाम के हक-हकूक के लिए हमेशा की तरह सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाने का काम करेंगे।

मौके पर छात्र नेता आफताब, सरफराज़,एहतेशाम, अभिषेक, कमरान, टिंकू,इब्राहिम, मुमताज,शाहरुख,सुमित,आलम,राहुल झा,दीपक दिलवर,महफूज़, नईम,सुमन,समेत अन्य लोग मौजूद थें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा