प्रमंडलीय आयुक्त ने राजस्व और जमीन से जुड़े लंबित काम को तेजी से निबटाने के दिये निर्देश

 




अररिया 15 जनवरी(हि.स.)। पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में राजस्व और जमीन से जुड़े मामलों के तेजी से निबटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।अनुमंडल कार्यालय के भवन सहित परिसर और मनरेगा से निर्मित पार्क का जायजा लिया और उनके सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार का अनुमंडल कार्यालय भ्रमण कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फरवरी के पहले सप्ताह में जिले में समृद्धि यात्रा की तैयारी को लेकर थी।इससे पहले प्रमंडलीय आयुक्त के अनुमंडल कार्यालय आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

निरीक्षण उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा की तैयारी को लेकर उनका आगमन था।जिस दौरान उन्होंने अनुमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के कार्यों और योजनाओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में राजस्व और जमीन से जुड़े मामलों का अवलोकन किया गया। अधिकारियों को लंबित कार्यों को तेजी से निबटाने के निर्देश दिए गए हैं।

अनुमंडल कार्यालय के कैंपस के सौंदर्यीकरण को लेकर निर्देशित किया गया है।साथ ही भवन निर्माण विभाग की ओर से निर्मित भवन और अनुमंडल कार्यालय के भवन के रखरखाव को लेकर विभाग के अधिकारियों से बात कर मेंटेनेंस कार्य को लेकर बातचीत करने की बात कही।निरीक्षण और समीक्षा के दौरान किसी तरह की तत्काल किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिलने की बात कही।

प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम विनोद दूहन,सीनियर एडीएम अनिल कुमार झा,एसडीएम रंजीत कुमार रंजन,डीसीएलआर अमित कुमार,अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर