खनन राॅयल्टी ससमय जमा नहीं करने पर चिमनी मालिक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी
सहरसा,19 दिसंबर (हि.स.)। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न की गई।जिसमें जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स में सभी सदस्यों ने भाग लिया। उक्त बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा 1680.41लाख रूपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारण किया गया है।जिसमें 16 दिसंबर तक कुल 1137.11 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी है।जो निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का 67.67 प्रतिशत है।
अपर समाहर्ता के द्वारा जिला के सभी कार्य विभागों से प्राप्त राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की वसूली पर प्रकाश डालने को कहा गया। खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 23-24 में कार्य विभाग मद में वर्त्तमान तक कुल-993.70 लाख रूपये की मात्र वसूली की जा चुकी है। अपर समाहर्ता द्वारा सभी कार्य विभागों को निदेश दिया गया कि अपने अधीन संचालित योजनाओं में संवेदकों के विपत्र से विभागीय नियमानुसार राॅयल्टी एवं मालिकाना फीस की कटौती कर निर्धारित प्रपत्र में दो दिनों के अन्दर प्रतिवेदन जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय। ताकि विभागीय समीक्षात्मक में प्रतिवेदन को रखा जा सके।
वही खनिज विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी कार्य विभागों से समन्वय स्थापित कर वित्तीय वर्ष 23-24 में संचालित योजनाओं के बावत राॅयलटी एवं मालिकाना फीस की वसूली सुनिश्चित करेगें।वही अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण हेतु अपर समाहर्ता द्वारा बैठक में उपस्थित खनिज विकास पदाधिकारी एवं सभी खान निरीक्षक को निदेश दिया गया कि जिलान्तर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के दृष्टिकोण के क्षेत्रों पर नियमति रुप से छापेमारी करना सुनिश्चित करेगें तथा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त व्यक्यिों एवं वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी,जब्ती,जुर्माना की वसूली करेगें। साथ ही अपर समाहत्र्ता द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी एवं सभी खान निरीक्षक को निदेश दिया गया कि अविलंब जिलान्तर्गत संचालित सभी ईंट भट्टों का निरीक्षण कर खनन राॅयल्टी की वसूली करना सुनिश्चित करेगें।वही चिमनी मालिक के द्वारा खनन राॅयल्टी जमा नहीं करने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा