पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक आयोजित

 


कटिहार, 07 नवंबर (हि.स.)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारसोई की साप्ताहिक बैठक सह आगामी दिसंबर माह में आयोजित पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बारसोई प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की।

इस दौरान डब्ल्यूएचओ के कटिहार एसएमओ के अलावा हेल्थ मेनेजर, बीसीएम, लेखापाल, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर, यूनिसेफ के दोनों बीएमसी एवं पल्स पोलियो अभियान में कार्यरत पल्स पोलियो पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

बैठक में सभी इंडिकेटर पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक आयोजित आईएमआई राउंड की तैयारी तथा आगामी 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल आयोजन हेतु पल्स पोलियो पर्यवेक्षक का ओरिटेंशन किया गया।

इस अवसर पर एसएमओ डॉक्टर सुभान अली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुमित कुमार, हैल्थ मैनेजर मलिक नायोड इस्लाम, बीसीएम राजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार, यूनिसेफ बीएमसी मसाहिद हुसैन, भंजन पोद्दार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा