कटिहार जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच के लिए विशेष निरीक्षण अभियान शुरू
कटिहार, 12 सितंबर (हि.स.)। कटिहार जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
इस निरीक्षण में आँगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, समाज कल्याण विभागीय योजनाओं, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के कार्यक्रमों, एससी/एसटी छात्रावासों, और पीडीएस जैसी योजनाओं की जांच की जाएगी। इसके अलावा, धान अधिप्राप्ति की प्रगति की भी जांच की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान, नोडल पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है और आमजन को इसका लाभ मिल रहा है। वे यह भी जांचेंगे कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कमी तो नहीं है।
निरीक्षण के परिणामों को विहित प्रपत्र के साथ जिला मुख्यालय भेजा जाएगा, जहां इसका विश्लेषण किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाएं सही तरीके से क्रियान्वित हों और आमजन को इसका लाभ मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह