प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्वाचन में भागीदारी की शपथ लेनी है: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

 




किशनगंज,25जनवरी(हि.स.)। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को खेल भवन, खगड़ा में समारोह पूर्वक राष्ट्रीय मतदाता दिवस डीएम-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्वाचन में भागीदारी की शपथ लना रहा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मतदाता दिवस पर कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों, मतदान केन्द्रों आदि पर भी आयोजित किये गए हैं।

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करें, और जिम्मेदार नागरिक बनें’’आपका वोट, आपकी ताकत,इसे न गवाएं’ निर्वाचन में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से के कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों को 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं द्वारा ली गई शपथ की हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसके पूर्व डीएम के नेतृत्व में समाहरणालय से खेल भवन तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें डीडीसी, एडीएम समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा