सीएम नीतीश कुमार का प्रस्तावित दौरा: डीएम और एसपी ने रानीगंज में सुरक्षा और विधि व्यवस्था का लिया जायजा

 




फारबिसगंज/अररिया, 3 नवंबर (हि.स.)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी चुनावी दौरे को लेकर आज जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मुख्य रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया, ताकि मुख्यमंत्री की जनसभा को सुरक्षित और सुचारु तरीके से संपन्न कराया जा सके।

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर दिया गया जोर

निरीक्षण के दौरान, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुरक्षा घेरा, बैरिकेडिंग, हेलीपैड निर्माण की स्थिति, और यातायात नियंत्रण सहित सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं अपनी व्यक्तिगत निगरानी में सुनिश्चित की जाएं।

प्रशासनिक और आपातकालीन तैयारी

सुरक्षा के अतिरिक्त, जिला पदाधिकारी ने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इसका उद्देश्य किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारीगण उपस्थित थे, जिन्होंने दिए गए निर्देशों के अनुरूप तैयारी शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar