शॉट सर्किट से घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जली

 






सहरसा,28 मार्च (हि.स.)।शहरी क्षेत्र के नया बाजार लवली आनंद पथ वार्ड 11 में बिजली के शॉट सर्किट से गुरुवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर स्वाहा हो गये।

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि नया बाजार लवली आनंद पथ स्थित मनीष कुमार के घर गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गयी।तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय को दी गयी। मौके पर एक बड़ी एवं एक छोटी अग्निशमन वाहन को कर्मियों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आस पडोस के घरों में कोई क्षति नहीं हुई।

पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने से 25 हज़ार नगद सहित करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से एक दीवान पलंग, दो गोदरेज, टीवी, गीजर, ट्रंक में रखा समान, नगद 25 हजार, तीन भरी सोने का जेवर, कीमती साड़ी सिलिंग फेन, टेबल फेन, सहित अन्य समान जल गया।

हिन्दुस्थान समाचार /अजय/चंदा