हथियार के बल पर राहगीरों को लूटने वाला पेशेवर अपराधी लालू गिरफ्तार
अररिया, 18 अप्रैल(हि.स.)। अररिया जिला पुलिस ने बुधवार की देर रात महलगांव थाना क्षेत्र के डुमरा कुंड पुल के पास राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने वाला 22 साल का पेशेवर अपराधी लालू उर्फ गुलाब उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया है।
एसपी अमित रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह और महलगांव थाना पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कम साल का युवक हथियार का भय दिखाकर सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाता है,जिसके सत्यापन को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में जब टीम गई तो पुलिस की गाड़ी देखकर युवक भागने लगा,जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा।
तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया।इसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने की।उन्होंने बताया कि लालू उर्फ गुलाब उर्फ डेविड पेशेवर अपराधी है और महलगांव थाना क्षेत्र के चिरह वार्ड संख्या 3 का रहने वाला है।इनका पुराना आपराधिक इतिहास है और महलगांव,जोकीहाट समेत किशनगंज जिला में इनके खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार किए गए अपराधी लालू को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा