प्रो. मुसब्बिर आलम बने जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष

 


किशनगंज,20अगस्त(हि.स.)। प्रो. मुसब्बिर आलम जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाए गए है, जिसके बाद से उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही है। वहीं, ठाकुरगंज की पूर्व प्रमुख रजिया सुल्ताना को पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष और इकरामुल हक को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार किशनगंज शहर के लाइन उर्दू में जन सुराज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जन सुराज पार्टी ने अपने पार्टी का विस्तार किया है। बहादुरगंज के रहनेवाले प्रो. मुसब्बिर आलम को जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष चुना गया है। वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष सह ग्राम पंचायत बंदरझूला के मुखिया इकरामुल हक ने राजद से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी का दामन थामा है।

नए जिला अध्यक्ष बनते ही आलम ने पार्टी के सभी अधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जताया है। इसके अलावा पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात की। मुसब्बिर आलम को पार्टी जिलाध्यक्ष बनने के बाद से ही जिलेभर से जमकर बधाइयां मिल रही है।

गौर करे कि प्रो. मुसब्बिर आलम पूर्व में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे है। प्रो. मुसब्बिर आलम वर्ष 2020 में एआईएमआईएम पार्टी में भी शामिल हुए थे। एआईएमआईएम पार्टी से उन्होंने भी चुनाव लड़ने का दावा किया था, मगर पार्टी ने उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया। अब वो जनसुराज में शामिल हुए हैं।

गौर करे कि जिले में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। अलग अलग पार्टी की सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में जनसुराज ने भी अपने पार्टी का जिलावर विस्तार किया है। जिससे विधानसभा चुनाव में जून सुराज अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार सके।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी