बांग्लादेश के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन,जुलूस निकालकर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

 


अररिया, 26 दिसम्बर(हि.स.)।

बांग्लादेश में दीपू दास चंद्र के निर्मम हत्या और लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमले के विरोध में फारबिसगंज में शुक्रवार को बजरंग दल की ओर से बांग्लादेश सरकार के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पोस्ट ऑफिस चौक पर पुतला दहन किया।

विरोध प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में बांग्लादेशी इस्लामी कट्टरपंथी मुसलमान के द्वारा सिर्फ हिंदुओं को टारगेट में लेकर उनके साथ बर्बरता जैसी सुलूक कर रही है।हिंदू बहू बेटियों की इज्जत आबरू को लूटा जा रहा है। हिंदू भाई दीपू दास चंद्र को जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी गई,जो काफी दिल दहलाने वाली घटना है l

सोनी ने कहा बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है वहां हिंदुओं को अल्पसंख्यक समझकर उसके साथ घटना की जा रही है और भारत में भाईचारा का संदेश देने वाले लोग चुप्पी साध रखा है।श्री सोनी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि भारत में जितने भी बांग्लादेशी मुसलमान हैं, सभी को भारत से बाहर निकाले और बांग्लादेश पाकिस्तान में रह रहे हिंदू भाइयों को भारत में लाकर बसाने का काम करें।

उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ इतनी बड़ी बर्बरता हो रही है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों है या तो भारत से लड़ाकू जवान को बांग्लादेश भेजें, नहीं तो भारत के हिंदू समाज को खुली छूट दे दे। अब हिंदुओं का इम्तिहान लेना बंद करें, जिस दिन हिंदुओं का सब्र का बांध टूट जाएगा,उस दिन संभालना मुश्किल हो जाएगा l जुलूस पोस्ट ऑफिस चौक से निकालकर पुराना बस स्टैंड होते हुए सुभाष चौक और सुभाष चौक से पुनः पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंचकर पुतला दहन के साथ समापन की गई।

मौके पर मौजूद बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नेता शंभू साह,जिला परिषद सदस्य आकाश राज, राजा मिश्रा, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू,भाजपा नेत्री चांदनी सिंह, नीलिमा साहा,संजय रजक ,विकास श्रीवास्तव, विक्रम राय, राजा शर्मा, अंकित गुप्ता, वार्ड पार्षद नंदन ठाकुर ,गौरव राठौर, सोनू राय, बबलू चौधरी ,अमर कुमार यादव सहित मौके पर बजरंग दल के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर