प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन का प्रतिभा सह शिक्षक सम्मान समारोह 21 जुलाई को
अररिया 02 जुलाई(हि.स.)।
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन का प्रतिभा सह शिक्षक सम्मान समारोह फारबिसगंज में 21 जुलाई को किया जायेगा।इस बात का निर्णय ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की फारबिसगंज के एक निजी कोचिंग संस्थान में हुई बैठक में ली गई।एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद जुनैद की अगुवाई में हुई बैठक में आगामी 21 जुलाई को तृतीय प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय के संदर्भ में सचिव सविता ठाकुर व कार्यकारी सदस्य मिसाइल अंसारी ने बताया कि 21 जुलाई को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में स्थानीय सहित बिहार के अन्य जिलों के लगभग दो सौ कोचिंग संस्थानों के टॉप तीन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों की सफलता में शिक्षकों के समर्पण भाव के लिए संबंधित कोचिंग संचालकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर एसोसिएशन के नरपतगंज प्रखंड सचिव पिंटू कुमार झा, अररिया के वसीम रेजा ने बताया कि सम्मान समारोह में मैट्रिक, इंटरमीडिएट स्नातक, खेल, कला, कराटे, कंप्यूटर एवं अन्य शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान के छात्र- छात्राएं सम्मानित होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राशिद जुनैद, सचिव सविता ठाकुर,कोऑर्डिनेटर शमी अहमद, कार्यकारिणी सदस्य मिकाइल अंसारी, नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष पिंटू झा, मो. निजामुद्दीन, वसीम रेजा, राहुल राय, दीपेश कुमार मंडल, ओमप्रकाश मेहता, शंभू कुमार सहित अन्य कोचिंग संचालक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द