कॉलेज प्राचार्य पर लगे छेड़खानी का आरोप की हो निष्पक्ष जाँच:संयुक्त छात्र संगठन

 


पूर्वी चंपारण,07 नवंबर(हि.स.)।एसएनएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार पर कॉलेज के ही एक छात्रा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा छेड़छाड़ के आरोप मामले को विभिन्न छात्र संगठनों ने गम्भीरता से लिया है। मंगलवार को एनएसयूआई,जन अधिकार छात्र परिषद सहित अन्य छात्र संगठन के नेताओ ने संयुक्त रूप से कॉलेज के शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के माध्यम से बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम माँग पत्र सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष समिति द्वारा जाँच कराकर दोषी प्राचार्य पर सख्त कारवाई करने का माँग किया है।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को एसएनएस कॉलेज की एक छात्रा ने प्राचार्य पर अपने कक्ष में बुलाकर प्रैक्टिकल में पास कराने के नाम पर अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगायी है।जिसके बाद क्रोधित छात्रो के समूह ने प्राचार्य को घंटो बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया।वही इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर सर्वसम्मति से इस मामले की जांच काॅलेज के ग्रिवान्स कमिटी से कराकर दोषी पाये जाने पर कारवाई करने की बात कही है।

इस मामले को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष पुन्नू सिंह, आपन युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह राठौड़ सहित अन्य छात्र नेताओ ने संयुक्त रूप से कहा कि मामला कॉफी गम्भीर और निंदनीय है, मामले की गम्भीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन निष्पक्ष जांच कमिटी बनाकर मामले की जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करे। इस मामले से कॉलेज के छवि को कॉफी नुकसान पहुंचा हैं।जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त कारवाई कि मांग किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा