जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रेस वार्ता

 


भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से महानगर जदयू कार्यालय में गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इसका मुख्य विषय हाल ही में गठित भागलपुर ज़िला सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड में राजद, कांग्रेस एवं अन्य दल विरोधी तत्वों को स्थान दिए जाने का खुला विरोध रहा।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित सभी नेताओं ने जदयू नेता राकेश कुमार ओझा द्वारा पूर्व में उठाई गई मांग का एक स्वर में समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान वक़्फ़ बोर्ड का गठन पूरी तरह पक्षपातपूर्ण और नियमों के विरुद्ध है। नेताओं ने मांग की कि इस फर्जी कमिटी को तत्काल भंग कर जदयू के समर्पित अल्पसंख्यक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाए।

मौके पर महबूब आलम (प्रदेश महासचिव, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) ने कहा कि वक़्फ़ जैसी संवेदनशील संस्था में दल विरोधियों और चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को शामिल करना दुर्भाग्यपूर्ण है और पार्टी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी। शाबान खान (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड का हालिया गठन जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का प्रतीक है।

जदयू के निष्ठावान अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। शमीम रिज़वी (पूर्व प्रदेश महासचिव) ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा अपने ही मोहल्ले के लोगों को तरजीह देना यह साबित करता है कि कमिटी का गठन व्यक्तिगत स्वार्थ के आधार पर किया गया है, न कि संगठनात्मक सोच से।

महानगर जदयू ज़िला अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को पूरे मामले से अवगत कराया जा रहा है और एक-दो दिनों के भीतर ज़िले के समर्पित अल्पसंख्यक नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शीर्ष नेतृत्व से मिलकर इस कमिटी को भंग करने की मांग करेगा। प्रेस वार्ता में अजमल अशरफी, फरीद-उल-जमा, नमेतुल्लाह सहित बड़ी संख्या में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर