अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में
सहरसा/मधेपुरा,24 नवम्बर (हि.स.)।अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का आयोजन मधेपुरा के विध्वविद्यालय परिसर में 27 नवम्बर को आयोजित की जायेगी । जिसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं।
शहीद चुल्हाय पथ स्थित रेखा निवास में महासभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर महासभा के शताब्दी समारोह का एजेंडा एवं तैयारी के बारे में जानकारी दी। शताब्दी समारोह के संयोजक प्रीति गोपाल ने जातिगत जनगणना राष्ट्रीय स्तर पर कराने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी देश के लोगों को मिलना चाहिए।
संयोजक गोपाल ने कहा कि महासभा शताब्दी समारोह में पिछड़ों, दलितों, शोषितों व समाज के दबे-कूचले अन्य वर्गों को न्याय व शोषण से मुक्ति दिलाने आदि मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासभा के निर्णय पर केन्द्र व राज्य सरकार साकारात्मक निर्णय लेंगे ऐसी आशा है। अखिल भारत वर्षीय महासभा शताब्दी समारोह बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार अमर ने कहा कि देश की आजादी से लेकर रेजांगला पोस्ट पर चीनी सैनिकों से लड़ाई, कारगिल युद्ध सहित देश की सीमा की रक्षा में अहीर सैनिकों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने अन्य रेजिमेंट की तरह सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्री से की।महिला आयोग के पूर्व सदस्य व जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी ने कहा कि 27 नवम्बर को बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित यादव महासभा में लाखों लोगों की भागीदारी होगी। यादव महासभा शताब्दी वर्ष समारोह के महासचिव-सह पूर्व पार्षद संदीप कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि महासभा की बैठक ऐतिहासिक होगी।
पत्रकार वार्ता में बताया कि महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सपन घोष, सांसद श्याम सिंह यादव, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सत्यप्रकाश सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह यादव, बिहार प्रदेश शताब्दी वर्ष समारोह के अध्यक्ष डॉ. गोरेलाल यादव, महासचिव बिग्रेडियर प्रदीप यदु, पूर्व सांसद पप्पू यादव, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, अधिवक्ता डॉ. केपी यादव, डॉ. विनोद यादवेन्दू, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सचिदानंद यादव, डॉ. रूबी यादव आदि शामिल होंगे। साथ ही पूर्व सांसद पप्पू यादव के प्रयास से भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, अनुपमा यादव, टूनटून यादव के भी आने की संभावना है।
वर्ष 1911 में पहली बार हुआ था गोप महासभा
सामाजिक कुरुतियों के खात्मे के लिए वर्ष 1911 में पहली बार मधेपुरा के मुरहो एस्टेट में गोप जातीय महासभा का आयोजन किया गया था। मुरहो के जमींदार बाबू रास बिहारी लाल मंडल के नेतृत्व में सनातन धर्म परायणता,श्राद्ध कर्म को एक महीने के बदले 12 दिन करने का निर्णय महासभा की बैठक में लिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/गोविन्द