विधायक राम सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया

 


पश्चिम चंपारण,(बगहा), 19 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय विधायक राम सिंह ने ''स्वच्छ तीर्थ अभियान'' के अंर्तगत बगहा नगर परिषद के मलपुरवा स्थित चंडी माई स्थान मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं श्रमदान किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आरंभ हुए इस अभियान ने आध्यात्मिक स्थलों की स्वच्छता और समुचित रख-रखाव हेतु देशभर में नई चेतना का सृजन किया है। श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का पावन अवसर सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य लेकर आए, आइए, हम सभी अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर तथा दिव्य बनाएं।

कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला महामंत्री अचिंत कुमार लल्ला, जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, दिपु तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार साहू, कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र पांडेय, आई टी सेल के जिला संयोजक गोविन्द जायसवाल, दीपू जायसवाल, तेज प्रताप तिवारी, आयुष पांडे एवं बूथ अध्यक्ष सुरेश कुशवाहा एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद