प्रभारी मंत्री जमा खां ने सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 


किशनगंज,02अक्टूबर(हि.स.)।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री, किशनगंज जिला जमा खां ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षोपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। उन्होंने जिला में विभागीय कार्यों के अतिरिक्त संक्षेप में अन्य पदाधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त किया। सभी विभागीय कार्यों पर प्रतिवेदन संकलित किया गया। जिला के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री जमा खां के द्वारा सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त अध्यापक को नियुक्ति पत्र वितरण करने के संबंध में बातों को मीडिया के समक्ष रखा गया।

उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस शिक्षक नियुक्ति और नियुक्ति पत्र वितरण को ऐतिहासिक बतलाया। लगभग 1335 नवनियुक्त शिक्षको को स्थानीय शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा किशनगंज में नियुक्ति पत्र वितरण के बारे में जानकारी देते हुए आगे भी शिक्षक नियुक्ति समेत रोजगार प्रदान करने की योजना की जानकारी दिया।

पत्रकारों के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कई नवनिर्मित भवन के सुचारू संचालन पर मंत्री ने बतलाया कि विभाग के स्तर से कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, और शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। मंत्री के द्वारा जिला के हित में आमजन की समस्याओं के निराकरण तथा राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन पर दृढ़ संकल्प व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा