प्राक परीक्षा के प्रशिक्षणार्थियो के बीच पुस्तक का किया गया वितरण
पूर्वी चंपारण,22 मार्च(हि.स.)। मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को पटना से पहुंचे नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार और केंद्र के निदेशक प्रो.(डॉ .)अरुण कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच पुस्तकों का वितरण किया।उल्लेखनीय है,कि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रो के लिए यह पुस्तकें भेजी गई थीं।
मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नोडल ऑफिसर आलोक कुमार ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए गंभीर अध्ययन और ईमानदारी की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि मोतिहारी का प्रशिक्षण केंद्र राज्य का पांचवां बेहतर केंद्र है।इसे प्रथम स्थान तक पहुंचाना आप सबों की जिम्मेदारी है।
निदेशक प्रो.अरुण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना का उद्देश्य वंचितों को सबल बना कर मुख्य धारा से जोडना और उनके आत्मसम्मान की वृद्धि करना है।इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक प्रो.अमरजीत कुमार चौबे ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा