69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का किया गया विमोचन

 




समस्तीपुर, 29 नवंबर (हि स)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में नगर सह मंत्री अंशु चौधरी एवं कॉलेज अध्यक्ष विक्की चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में दिल्ली में 7 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली में विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव वर्ष का 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन है जो इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित होगा जिसमें पूरे भारत से 10000 से अधिक छात्र-छात्रा एवं शिक्षक शामिल होंगे। इस अधिवेशन में आत्मनिर्भर भारत ,विश्व गुरु भारत जैसे राष्ट्रीय हित के विषयों पर विचार विमर्श होगा तथा परिषद द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले प्राध्यापक यशवंत राव केलकर पुरस्कार से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगामौके पर अंशु चौधरी,अजीत कुमार,विनीत कुमार , अनुराग,आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/चंदा