डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम एवं अधिक बोनस ग्राहकों को किया जा रहा प्रदान : डाक अधीक्षक

 


सहरसा, 09 अगस्त (हि.स.)।

डाक निदेशक के निर्देश के आलोक में पिछले सात सितंबर को डाक जीवन बीमा स्पेशल ड्राइव चलाया गया। जिसमें डाक प्रमंडल सहरसा पूरे बिहार में नौवें स्थान पर रहा।जानकारी देते डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्पेशल ड्राइव में 199 प्रपोजल प्राप्त हुआ। जिसमें छह करोड़ 39 लाख सम एश्योर्ड के लिए पांच लाख 12 हजार रुपये प्रमियम के रूप में प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि अगला स्पेशल ड्राइव 21 अगस्त को पुनः चलाया जायेगा। कम प्रीमियम एवं अत्यधिक बोनस ग्राहकों को प्रदान करने वाला डाक जीवन बीमा भारतीय डाक विभाग की सबसे लोकप्रिय बीमा योजना है। जो अब स्नातक पास युवाओं, अधिवक्ता एवं प्रोफेशनल सेवा से जुड़े लोगों का हो रहा है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कॉलेज के शिक्षक भी इसका लाभ ले सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंककर्मी यहां तक की सरकारी एवं अर्ध सरकारी कर्मी भी अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर डाक जीवन बीमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सहरसा डाक प्रमंडल के सभी उप डाकघर, सभी शाखा डाकघर में यह बीमा सुविधा उपलब्ध है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए विस्तृत रूप से सभी उप डाकपाल, डाक सहायक, शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल को 21 अगस्त को लक्ष्य पूरा करने के लिए कम से कम चार प्रपोज प्रति उप डाकघर, डाक सहायक एवं बीपीएम के साथ एबीपीएम करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि डाक सेवा जन सेवा है। इस उद्देश्य के साथ 21 अगस्त को अधिक से अधिक सरकारी कर्मी, अर्ध सरकारी कर्मी एवं स्नातक पास आम लोग बीमा सेवा का लाभ लेने अपने नजदीकी डाकघर पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी