पॉस्को से संबधित मामले के निष्पादन हेतु अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति
अररिया,26 नवंबर(हि.स.)। अररिया जिले में पॉस्को से संबंधित मामलों को लेकर अररिया सिविल कोर्ट के लिए अधिवक्ता कुमारी वीणा एवं फारबिसगंज व्यवहार न्यायालय के लिए अधिवक्ता राहुल रंजन को बाल संरक्षण क़ानूनी सलाहकार प्रतिनियुक्त किया गया है।
अररिया में बाल अधिकार तथा बाल संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मई 2023 से बाल यौन शोषण मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, एवं मानव तस्करी मुक्त बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे क्रियाशील एनजीओ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया, जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन,रेल प्रशासन,एसएसबी 56 एवं 52 वीं बटालियन का सहयोग सकारात्मक रूप से मिल रहा है।बाल शोषण मुक्त करने की जिम्मेवारी कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली की और से जागरण कल्याण भारती को सौंपी गई है।
मामले में जागरण कल्याण भारती के अध्य्क्ष संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में पॉस्को से जुड़े कई मामले लम्बित है।पीड़ितों को त्वरित न्याय एवं सहयोग दिलवाने के उद्देश्य से अधिवक्ता की नियुक्ति की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा