जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने किया मंदिरों की सफाई

 




















अररिया,20 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंदिरों की साफ सफाई का काम किया जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से फारबिसगंज के मटियारी पंचायत स्थित श्री दुर्गा मंदिर और हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अगुवाई में प्रदेश सचिव सुबोध मोहन ठाकुर, जिलाध्यक्ष कमलेश साह,रंजीत सिंह वार्ड सदस्य सदानंद मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान किया।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को संपूर्ण देश मे हर्षोल्लास का वातावरण है। बिहार के सभी जिला के मठ मंदिरों में स्वच्छता अभियान में न सिर्फ धर्म प्रेमी श्रमदान कर रहे हैं, बल्कि प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या 21 जनवरी और प्राण प्रतिष्ठा उपरांत 22 जनवरी को श्री राम ज्योति उत्सव समारोह का आयोजन कर पूरे बिहार में एक लाख 51 हज़ार दीप जलाने का संकल्प लिया है। जिसके लिए सभी जिलों में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्रदेश अध्यक्ष कुमार ने अपील किया कि हम अपने आसपास के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ सुंदर व दिव्य बनाएं हर घर मे श्री राम ज्योति प्रज्वलित करें।इस दौरान श्रमदान करने वाले कार्यकर्ता यथा सौरभ मिश्रा, पिंटू तांती, मोहन सिंह, प्रदीप मंडल, रितेश गौस्वामी, अमर कुमार, मनोज मंडल, राजेश मिश्रा, टिंकू दास आकाश कुमार, शिवम साह विपिन मंडल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा