पुलिस ने गाछपारा से 21 यूनिट ब्लड किया जब्त

 


किशनगंज,07नवंबर(हि.स.)। सदर पुलिस ने मंगलवार को गाछपारा के बोमा बस्ती से 21 यूनिट ब्लड जब्त किया है। साथ ही ब्लड का छह खाली पाउच भी जब्त किया गया है। पुलिस को अवैध रूप से ब्लड का कारोबार किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गाछपारा में छापेमारी की।

पुलिस को ब्लड का अवैध रूप से कलक्ट किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। वही पुलिस ने मामले की पड़ताल के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर भी सदर थाना पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। यह जांच की जा रही है की ब्लड को किस परिस्थितियों में लाया गया। इसे आगे कहां दिया जाना था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा