सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बना रहे युवक को पुलिस ने भेजा जेल
सारण, 17 दिसंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर सारण पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा मामला रिविलगंज थाना क्षेत्र का है, जहाँ फेसबुक, इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले एक युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
बीते मंगलवार16 दिसंबर को रिविलगंज पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था। इस वीडियो में एक युवक हाथ में देशी कट्टा लेकर प्रदर्शन कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल तकनीकी और स्थानीय स्तर पर इसकी जांच शुरू की। पुलिस द्वारा सत्यापन किए जाने पर युवक की पहचान मोहम्मद राजा अली उर्फ शाहरुख अली पिता सेराजुद्दीन अंसारी के रूप में हुई, जो मुबारकपुर गांव का निवासी है। रिविलगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर शाहरुख अली को उसके घर से धर दबोचा।
सघन पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। ऐसी गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है और भविष्य में भी ऐसी गलती करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार