अररिया के जोगबनी में पुलिस ने कोर्ट वारंटियों को किया गिरफ्तार

 


अररिया/फारबिसगंज, 27 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को जोगबनी नगर परिषद के टिकुलिया में छापेमारी कर पप्पू कुमार राय और संजीत कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। बताया जा रहा है की सभी वारंटी जोगबनी के टिकुलिया बस्ती निवासी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह