तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत

 


किशनगंज,17अक्टूबर(हि.स.)। शहर के हलीम चौक स्थित कदम रसूल वार्ड नंबर 20 में 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हो गई।

मृतक बच्ची चकला की रहने वाली बतायी जाती है। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी थी।घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है।

घटनास्थल स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोगों के द्वारा पार्षद प्रतिनिधि को घटना की सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम को भी घटना की जानकारी दी गई। एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद परिजन परेशान है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह