युवाओं पर केंद्रित था PM मोदी के मन की बात:सांसद प्रदीप कुमार सिंह
फारबिसगंज/अररिया , 24 नवंबर (हि.स.)।जिला भाजपा कार्यालय अररिया में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का 116 वां संस्करण सुना गया। कार्यक्रम में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित जिला भजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
मन की बात कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सांसद ने कहा कि इस बार मन की बात कार्यक्रम युवाओं केंद्रित था। प्रधानमंत्री जी ने देश के युवाओं के हित में नई राह प्रशस्त किया है। इसके लिए युवाओं की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ, प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी युवाओं से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं 'युवा दिवस' के मौके पर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue'. में शामिल होने का आह्वान किया है। मैं जिले के होनहार सभी युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करता हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar