प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वायदा महज जुमला : तेजस्वी
- सरकार बनी तो एक करोड़ बेरोजगारो को देंगे नौकरी: मुकेश
पूर्वी चंपारण,04 मई(हि.स.)। ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमारी 17 महीने की सरकार में पांच लाख युवक-युवती को सरकारी नौकरी दी। नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया। आशा, सेविकाओ का मानदेय बढ़ाया। हमारे चाचा को भाजपा हाइजेक नहीं करती तो अबतक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दे देते।
प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जो जनता से वादा किया था, वह सब जुमला ही साबित हुआ है। महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी चरम पर है। किसानों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। परंतु हमारे प्रधानमंत्री को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मोदी सरकार तानाशाह हो गई है, जो भी इनके विरुद्ध आवाज उठाता है। उसे जेल में डाल देते हैं। दो-दो मुख्यमंत्री को उन्होंने जेल में डाल दिया, लेकिन हमलोग उनसे डरने वाले नहीं हैं। जब लालू ही उनसे नहीं डरते हैं तो उनका बेटा डरेगा क्या। अंत में उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी रितु जायसवाल घर की बहन-बेटी हैं। डॉ. राजेश कुशवाहा घर के बेटे हैं। इसलिए अधिक से अधिक मतों से जिताएं।
वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी लड़ाई ऐसी सरकार से है, जो देश का संविधान बदलने व गरीबों से आरक्षण छिनना चाह रही है। आज देश में बेरोजगारी महंगाई बढ़ा रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे।
इस अवसर पर शिवहर से राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल एवं पूर्वी चम्पारण से वीआईपी के डाॅ. राजेश कुशवाहा सहित कईयों ने अपने विचार रखे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा