पीएम के कार्यक्रम को लेकर स्कूल का हो रहा रंग रोगन, एनएसजी का होगा कैंप
अररिया, 20 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में 26 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।हवाई फील्ड के अगल बगल के क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों को हटाया गया है।वहीं हवाई फील्ड की ओर जाने वाले सड़क के मरम्मती का काम विभाग की ओर से शुरू किया गया है।
हवाई फील्ड से सटे रिफ्यूजी कॉलोनी मध्य विद्यालय का रंग रोगन और मरम्मती का काम किया जा रहा है।फारबिसगंज प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सूर्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में स्कूल के मरम्मती और रंग रोगन का काम किया जा रहा है।सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को काम पर लगाया गया है।खुद बीईओ चल रहे काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मौके पर मौजूद बीईओ सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर एनएसजी,मेडिकल कैंप सहित सुरक्षा गार्ड आदि के ठहराव और कैंप को लेकर रंग रोगन और मरम्मती का काम करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में मजदूरों को लगाया गया है,जिससे निर्धारित समय सीमा में काम पूरा कर लिया जाय।
उल्लेखनीय है कि 2019 और 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हवाई अड्डा के मैदान में हुई थी। उस समय सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों का यह विद्यालय बसेरा बना हुआ था।सभा के दिन मेडिकल कैंप बनाया गया था।हवाई अड्डा से देवराहा बाबा कॉलेज होकर फारबिसगंज कॉलेज चौक वाले सड़क का निर्माण कार्य पिछली बार पीएम के सभा में हुई थी और एक बार फिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े इस सड़क पर मरम्मती का काम किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा