पीएम आवास योजना की राशि को अपना पक्का मकान बनाने में ही खर्च करें : सौरभ सुमन

 


कटिहार, 12 फरवरी (हि.स.)। बारसोई अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 लाभुक महिलाओं के बीच स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम उप विकास आयुक्त सौरभ सुमन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

मौके पर मौजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक महिलाओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत मिली राशि को आप अपना पक्का मकान बनाने में ही इस्तेमाल करे। इस योजना के जो लाभार्थी मकान नहीं बनाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकती है। सौरभ कुमार ने लाभुकों को आगाह करते हुए कहा कि बिचौलिए के बहकावे में नही आना है। वार्ड सदस्य, मुखिया या कोई भी आपको बहला फुसलाकर कर रुपए मांग सकता है। ऐसे लोगों के हाथों में कुछ नही है। सरकार सीधे आपके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि देती है। कोई भी आपका काम बीच में नहीं रोक सकता। इसलिए आप सही रूप से मकान बनाने में रुपए खर्च करें। मौके पर बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा