प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा के प्रतियोगी स्टूडेंट ने किया रबर प्लांट का रोपण
सहरसा,11 नवंबर (हि.स.)।प्रमंडलीय पुस्तकालय परिसर में बीपीएससी फाउंडेशन द्वारा संचालित परीक्षा की तैयारी करने के निःशुल्क मार्गदर्शन कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता सहरसा सदर एव प्रबंधक (प्रशासन), प्रमंडलीय पुस्तकालय, सहरसा द्वारा संयुक्त रूप से रबर प्लांट का रोपण किया गया ।
निःशुल्क मार्गदर्शन कार्यक्रम की निशानी के रूप में रबर पौधा लगाकर सभी छात्र- छात्राएं उत्साहित थीं।विगत 01 नवंबर 2023 से नियमित रूप से प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा में बीपीएससी परीक्षा का निःशुल्क मार्गदर्शन कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे से 9:30 तक ललित कुमार सिंह , भूमि सुधार उप समाहर्ता सहरसा के संचालन एव मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह प्रबंधक(प्रशासन) के संयोजन में चल रहा है।जिसमें 25 प्रतियोगी छात्र-छात्रएं भाग ले रही हैं। सामान्य ज्ञान की प्रथम जांच परीक्षा 8 नवंबर को ली गयी।जिसमें दो छात्राएं दिव्य ज्योति 96% , समाधि वर्मा 97% और संजय कुमार 100% अंक प्राप्त किया।
इन तीनों अव्वल छात्र-छात्राओं को गिफ्ट प्रदान कर संचालक द्वारा प्रोत्साहित किया गया ।बीपीएससी प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों नवम्बर माह में प्राचीन इतिहास व सामान्य ज्ञान भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा पढ़ाने के दौरान अनेक सटीक हिन्ट्स और टिप्स भी दिया जा रहा है। इससे 70वीं बीपीएससी में कई छात्र-छात्राएं निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा