जेडपीएस में पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण समेत ग्यारह सूत्री संकल्प

 


अररिया 09 अगस्त(हि.स.)।

जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण समेत सीनियर बच्चों को गयारह सूत्री संकल्प दिलाया गया। ग्यारह सूत्री संकल्प में प्रत्येक वर्ष पौधारोपण,ऊर्जा खपत में कमी अर्थात बिजली बचाना, अपने रहने की जगह की साफ सफाई,प्लास्टिक की थैला के जगह कपड़े की थैली उपयोग करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना,कागज़ का अनावश्यक प्रयोग नही करना, आवश्यकता से अधिक पानी का उपयोग नही करना आदि शामिल था।

शपथ के बाद पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से आये वनपाल भूपेंद्र प्रशाद यादव,वनपाल पंकज पाणी भगत,वनकर्मी पिंटू कुमार,शिवम कुमार,पूनम कुमारी , अर्पणा कुमारी,कुंदन कुमार,नितीश कुमार, अभिषेक,दीपक आदि ने स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान,निदेशक खुर्शीद खान, सीनियर शिक्षक राजू झा,अभिनव कुमार,इरफ़ान आदि के साथ मिलकर महोगनी,आँवला आदि के पेड़ को विद्यालय परिसर के पश्चिम भाग मे रोपण किया।मौके पर मौजूद बच्चों को वृक्षारोपण के तरीके और बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।प्रिंसिपल कविता खान ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्कूल प्रबंधन की ओर से स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी