विधायक ने किया योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
भागलपुर , 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड के हरियो के पास रविवार को बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र ने कोसी तटबंध पर बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि बिहपुर पीएमजीएसवाई रोड सतीशनगर-जयरामपुर से हरियो कोसी त्रिमुहान एनएच106 तक कुल पांच किलोमीटर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद की कुल प्राक्कलित राशि चार करोड़ 52 लाख 320 रूपया से यह सड़क बनेगा। जो न सिर्फ क्षेत्र के आमलोगों बल्कि किसानों को काफी सुलभता के साथ साथ सतीशनगर से बिहपुर तक एक तरह से एनएच 31 का बायपास सड़क भी साबित होगा।
यहां के बाद विधायक ने हरियो पंचायत के वार्ड नंबर छह व आठ के मध्य में करीब 15 लाख की लगात से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सुरेश राजपाल और संचालन शशिकांत सिंह ने किया। इस मौके पर विधायक का भव्य नागरिक अभिनंदन भी किया गया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार को कभी थमने नहीं देगें।
मौके पर नारायण पासवान, विष्णुदेव सिंह, महेंद्र मालाकार, ब्रह्मदेव सिंह, उप मुखिया अनिल सिंह और वार्ड सदस्य रमेश सिंह समेत प्रो.गौतम कुमार, रूपेश रूप, कन्हैया झा, ई.कुमार गौरव, गगन सिंह, बैजू राजा, अजय उर्फ माटो, कुणाल उर्फ भानू झा, नवीन चौधरी उर्फ चुन्नू, सिंटू, सौरव, लालमोहन, सदानंद मंडल और विपुल उर्फ दल्लू आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण गणमान्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर