पीपरा कोठी में नवनियुक्त मंत्री रेणु देवी का हुआ भव्य स्वागत

 


पूर्वी चंपारण,19 मार्च(हि.स.)। बिहार सरकार के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मंगलवार को बेतिया जाने क्रम में पीपराकोठी में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूल माला देकर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों का मंत्री ने आभार प्रकट करतें हुए कहा कि बिहार की महान जनता का मैं आजीवन आभारी रहूंगी।बिहार के साथ चंपारण के विकास की प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के वरीय नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार की चौमुखी विकास एवं सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हमारी प्राथमिकता हैं। इस दिशा में लगातार एनडीए की सरकार काम करती रही हैं और आगे भी हम सभी काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा